लोग बिज़नेस करने से क्यों डरते है? [#3]
क्या आपको डर है कि आपका बिज़नेस फेल हो जाएगा? क्या आपको डर है कि आपका बिज़नेस फेल हो जाएगा ? या क्या आपके पास उतने पैसे नहीं है, जितने से बिज़नेस शुरू किया जा सकता है ? पत्रिका का यह अंक आपके लिए है | जरूर पढ़ें |
नमस्ते
यदि आप भी मेरी तरह एक मिडिल क्लास फॅमिली से है, तो आपके मन में भी अपने ज़रूरतों से ज़्यादा पैसे कमाने की इच्छा पैदा हुई होगी | इसके लिए आपने भी बिज़नेस शुरू करने का सोचा होगा |
क्या आपके परिवार में आपको इसे करने में साथ दिया या फिर मना किया ? ऐसे इसलिए होता है की मिडिल क्लास फॅमिली अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ही कमाती है | और जॉब में मिलने वाली मोटी सैलरी को ही बेहतर मानती है |
मैं आपको बता दूँ की 90% लोग अपने परिवार जैसी ही सोच रखते है और ज़िन्दगी भर किसी और की गुलामी करते है | पर लोग बिज़नेस करने से डरते क्यों है?
मैंने इस बारे में बहुत दिनों तक सोचा, और मैं ऐसे 3 कारण ढूंढने में सफल रहा | इसे बताने के पीछे की सोच यह है की ये सवाल हर एक व्यापारी, बिज़नेसमैन के दिमाग में दुविधा डालते है | जितना ज्यादा हो सके, आपको इन सवालों के जवाब पहले ही ढूढ़ कर रखने चाहिए |
1. क्या आपको डर है कि आपका बिज़नेस फेल हो जाएगा ?
दोस्तों, कोई भी बिज़नेस लम्बे समय तक के लिए नहीं बना | बिज़नेस "डिमांड और सप्लाई" के आधार पर चलता है | यदि आपका बिज़नेस वह प्रोडक्ट या सर्विस दे रहा है, जिसकी बाजार में लोगों को ज़रूरत नहीं है, तो यकींन मानिये, वह एक न एक दिन डूब ही जायेगा | हर रोज़ हनुमान चालीसा पढ़िए, नए कस्टमर खोजिये, और नई जानकारी जुटाइये - जिससे आपका बिज़नेस सही दिशा में जाए |
2. क्या आपको डर है कि आपके लिए फैसले सही नहीं होंगे?
मुझे बताइये, क्या आपने भविष्य देखा है ? 95% लोग वह लोग है जिनके घर में किसी ने भी कभी बुसिनेस नहीं किया है | ऐसे में बिज़नेस शुरू करने की जो बेसिक जानकारी चाहिए, वह उनके पास नहीं है | मुझे ऐसा लगता है कि यह एक बहाना हुआ |
क्युकी आज के समय में बिज़नेस से जुड़ी हर एक जानकारी, चाहे टैक्स हो, पेमेंट हो, बैंकिंग हो, लाइसेंस हो या ज़रूरी न्यूज़ हो, सब जानकारी ऑनलाइन मौजूद है | यूट्यूब और ब्लॉग, दोनों ही ऐसे माध्यम है, जहाँ पर आप कुछ नया बिज़नेस के बारे में सीख सकते है | सही जानकारी और अनुभव भी आपके बिज़नेस को सफल बनाने में कारगार सिद्ध होगा |
3. क्या आपके पास उतने पैसे नहीं है, जितने से बिज़नेस शुरू किया जा सकता है ?
मुझे ऐसा लगता है कि यह भी एक और बहाना ही है, जिसे ख़ास कर मिडिल क्लास लोग ही अपनाते है | क्युकी बिज़नेस तो बिना पैसे के भी शुरू किया जा सकता है | आपको बिज़नेस के लिए लोन भी आसानी से मिल जायेगा | यदि आप नए है तो आपको लोन नहीं लेना |
आपको बिलकुल जीरो से शुरुआत करनी चाहिए | यदि बिज़नेस बिठाना आपको महंगा लग रहा है, तो आप ऑनलाइन बिज़नेस की तरफ भी जा सकते है | ऑनलाइन बिज़नेस को आप कम पैसे में शुरू कर सकते है |
उदहारण यदि आपने कपडे का कोई बिज़नेस करना है, तो आप एक दूकान किराए पर लेने की बजाय, ऑनलाइन स्टोर बना ले | यदि आपसे यहाँ भी नहीं हो सकता, तो आप फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर अपने सामान को बेचें | बिना पैसे के कोई भी ऑनलाइन बिज़नेस बेहद आसानी से शुरू किया |
अब आपको यह समझ में आ गया होगा कि लोग बिज़नेस करने से क्यों डरते है? बिज़नेस करने के लिए पैसा, नॉलेज या डिग्री की कोई ज़रूरत नहीं है | केवल आपको एक सही mindset की ज़रूरत है |
इसलिए ही मैंने यह नूस्लेटर आपके लिए लिखा | यदि आपको "सुलेख" नूस्लेटर का यह अंक पसंद आया है, तो आप भी इसे शेयर करे, अपने दोस्तों से सब्सक्राइब कराए |
यह नूस्लेटर बिज़नेस, बिज़नेस मिंडसेट, बिज़नेस मॉडल और बिज़नेस से भी जुड़ी अन्य जानकारी का पिटारा है | जिसका लक्ष्य है की भारत में आने वाले 10 सालों में 5 करोड़ लोगों को बिज़नेस करने, और सही से चलाने की दिशा में ले जाना |
क्या आप भी इस सफर का हिस्सा बनना चाहेंगे ?
WhatYouRemind से आप और कैसे जुड़ सकते है ?
इंटरनेट पर लोग आपको हर एक प्लेटफार्म पर ढूढ़ते है | इसलिए हमारा प्रयास भी उन सब से हर जगह जुड़ने का रहता है | आप अपने चुनिंदा माध्यम से भी हमें इंटरनेट पर ढूढ़े |
WhatYouRemind ब्लॉग, जहाँ आपको blog, articles, how-to guides में मिलेंगी |
WhatYouRemind LITE , यह हमारी ad-free एंड्राइड ऐप्प है, जिसे ब्लॉग वेबसाइट पर पब्लिश होने वाले कंटेंट को छोटे फॉर्मेट में डाला जाता है |
WhatYouRemind On Instagram, यहाँ पर आप हमारी carousels, posts, updates और अपने feedback देने के लिए follow कर सकते है |
सुलेख पत्रिका का यह अंक आपको कैसा लगा ? आप नीचे दिए गए poll में अपना वोट देकर हमें बताऐ | हमें आपके सवालों और सुझावों का इंतज़ार रहेगा |