आप सबका स्वागत है, “सुलेख” की साप्ताहिक पत्रिका में |
यह एक हिंदी भाषा में लिखी-पढ़ी जाने वाली पत्रिका है, जिसे हर हफ्ते आपके ईमेल इनबॉक्स में भेजा जायेगा |
यहाँ पर आप बिज़नेस, उससे जुड़े टूल, बिज़नेस मॉडल, बिज़नेस के फाइनेंस, बिज़नेस वर्ल्ड में लॉन्च होने वाली नयी टेक्नोलॉजी और बिज़नेस को कुशलता से चलने के नए गुण सीखेंगे |
यदि आप खुद को कोई छोटा या MSME सेक्टर में बिज़नेस चलाते है, तो आपको इस नूस्लेटर को subscribe ज़रूर करना चाहिए |
क्युकी कुछ नया सिखने और उसे अपने काम में बरतने के लिए, यह न्यूज़लेटर आपको पढ़ना ज़रूरी है |
हमेशा याद रखें की |
यह पत्रिका सुलेख “WhatYouRemind” ब्लॉग का ही एक अंश है, जिसे ख़ास कर युवा पीढ़ी को ध्यान में रख कर लिखा जाता है |
यदि आपको यह पत्रिका पसंद आयी है, तो आप हमसे और भी आधुनिक माध्यम से जुड़ सकते है |
Products
इंटरनेट पर लोग आपको हर एक प्लेटफार्म पर ढूढ़ते है | इसलिए हमारा प्रयास भी उन सब से हर जगह जुड़ने का रहता है | आप अपने चुनिंदा माध्यम से भी हमें इंटरनेट पर ढूढ़े |
WhatYouRemind ब्लॉग, जहाँ आपको blog, articles, how-to guides, listable में मिलेंगी |
WhatYouRemind LITE , यह हमारी ad-free एंड्राइड ऐप्प है, जिसे ब्लॉग वेबसाइट पर पब्लिश होने वाले कंटेंट डाला जाता है | आप हमारे न्यूज़लेटर और आर्टिकल को ऐप्प के माध्यम से भी पढ़ सकते है |
WhatYouRemind On Instagram, यहाँ पर आप हमारी carousels, posts, updates और अपने feedback देने के लिए follow कर सकते है |
नोट: इस के इलावा Google News Publisher, Telegram और Twitter पर भी मौजूद है | आप चाहे तो वहां पर भी हमें Follow कर सकते है |