पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौनसा है? [#4]
"सुलेख" के पिछले अंक में हमने आपको बिज़नेस न शुरू कर पाने के डर के बारे में समझाया था | यदि आपने वह अंक मिस कर दिया है, तो दोबारा से उसे पढ़ ले |
नमस्ते
आज के इस अंक में हम बात करने जा रहे है कि "पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा बहुत अच्छा है ?"
आप जानते है कोई भी बिज़नेस पैसे से नहीं चलता है | ना ही ज़्यादा मन पावर से चलता है और ना ही बेहद उम्दा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने से चलता है |
एक बिज़नेस चलता है, उसे चलाने वाले "CEO" के नज़रिए से | इस लिए ही तो सीईओ की सैलरी करोड़ों रूपये होती है | क्युकी वह अपने मानसिक शक्ति के बल पर कंपनी को नयी दिशा देने का प्रयास करता है | इसमें वह जितना सफल हो, उतना ही कंपनी उसे सैलरी पाय करती है |
उदहारण के तौर पर देखें कि सत्या नडेला जब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे, तब उन्होंने कंपनी की पूरी दिशा ही बदल दी | उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को एक बड़ी ऑपरेटिंग सिस्टम बेंचने वाली कंपनी की जगह एक ऐसी कंपनी बना दिया, जो अन्य बिज़नेस को क्लाउड सर्विस बेचे | साथ में मिरकोसॉफ़्ट के ऑफिस को क्लाउड टूल के रुप में बदल दिया |
जब बिज़नेस की सफलता उसके सीईओ और सीईओ के vision और Mindset पर निर्भर करती है | तो आपको ऐसा क्यों लगता है की आपके केवल एक अच्छा धंधा चुन लेने के बाद, सारी ज़िन्दगी सफल हो जायेंगे?
अंत में हम आपसे यही कहेंगे की यदि आपका रुझान बिज़नेस की तरफ है, तो आप एक अच्छा बिज़नेस चुनने की बजाए, अपने लिए एक अच्छा बिज़नेस बना लेंगे |
हम उम्मीद करते है की भविष्य में आपके बिज़नेस के प्रति एक अच्छा नजरिया बनाने में मेरे सुलेख पत्रिका के इस अंक ने आपकी मदद की होगी |
यह नूस्लेटर बिज़नेस, बिज़नेस मिंडसेट, बिज़नेस मॉडल और बिज़नेस से भी जुड़ी अन्य जानकारी का पिटारा है | जिसका लक्ष्य है की भारत में आपने वाले 10 सालों में 5 करोड़ लोगों को बिज़नेस करने, और सही से चलाने की दिशा में ले जाना |
क्या आप भी इस सफर का हिस्सा बनना चाहेंगे ?
Other Products:
इंटरनेट पर लोग आपको हर एक प्लेटफार्म पर ढूढ़ते है | इसलिए हमारा प्रयास भी उन सब से हर जगह जुड़ने का रहता है | आप अपने चुनिंदा माध्यम से भी हमें इंटरनेट पर ढूढ़े |
WhatYouRemind ब्लॉग, जहाँ आपको blog, articles, how-to guides में मिलेंगी |
WhatYouRemind LITE , यह हमारी ad-free एंड्राइड ऐप्प है, जिसे ब्लॉग वेबसाइट पर पब्लिश होने वाले कंटेंट डाला जाता है | आप हमारे न्यूज़लेटर और आर्टिकल को ऐप्प के माध्यम से भी पढ़ सकते है |
WhatYouRemind On Instagram, यहाँ पर आप हमारी carousels, posts, updates और अपने feedback देने के लिए follow कर सकते है |
सुलेख पत्रिका का यह अंक आपको कैसा लगा ? आप नीचे दिए गए poll में अपना वोट देकर हमें बताऐ | हमें आपके सवालों और सुझावों का इंतज़ार रहेगा |